Gandhi Maidan Parade: 15 अगस्त पर बिहार हाई अलर्ट, गांधी मैदान में सिक्किम पुलिस की परेड,ड्रोन से निगरानी और सख्त सुरक्षा घेरा

Gandhi Maidan Parade: सीमावर्ती जिलों से लेकर एयरपोर्ट और धार्मिक स्थलों तक ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी, रेलवे की पार्सल सेवाओं पर अस्थायी रोक और हजारों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती—इस बार 15 अगस्त का जश्न जितना भव्य होगा, उतना ही अभेद्य भी.

By Pratyush Prashant | August 10, 2025 11:17 AM

Gandhi Maidan Parade: स्वतंत्रता दिवस पर पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान न सिर्फ देशभक्ति के रंग में रंगेगा, बल्कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का भी गवाह बनेगा. 13 झांकियां, 20 परेड टुकड़ियां और सिक्किम पुलिस की खास मौजूदगी के बीच, पूरे राज्य में पुलिस और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं.

15 अगस्त को लेकर बिहार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. पुलिस मुख्यालय ने खुफिया इनपुट के आधार पर पूरे राज्य में हाइ अलर्ट घोषित किया है और सभी जिलों के आइजी, डीआइजी, एसपी, एसएसपी व रेल एसपी को 24 घंटे चौकसी का आदेश दिया है. इसके साथ ही पटना से लेकर सीमावतीं जिलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और धार्मिक स्थलों तक सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये हैं. बोधगया महाबोधि मंदिर, पटना का महावीर मंदिर और पटना साहिब गुरुद्वारा सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा और खुफिया निगरानी को और मजबूत कर दिया गया है.

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तत्काल जांच- पड़ताल का आदेश जारी है. सीमावर्ती जिलों और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. नेपाल बॉर्डर से सटे क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को एक्टिव मोड पर रखा गया है और लगातार पेट्रोलिंग हो रही है. एटीएस भी अलर्ट मोड में है. पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. स्वतंत्रता दिवस के बाद भी त्योहारों में सुरक्षा का यह घेरा जारी रहेगा.

गांधी मैदान की स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड में सिक्किम पुलिस रहेगी खास आकर्षण

गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड में सिक्किम पुलिस शामिल होगी. सिक्किम पुलिस का परेड खास आकर्षण रहेगा. इसके लिए सिक्किम पुलिस के एक कंपनी कमांडर, दो प्लाटून कमांडर व 51 जवान पूर्वाभ्यास कर रहे हैं. परेड में केंद्रीय सैन्य पुलिस बल के अलावा बिहार पुलिस सहित कुल 20 टुकड़ियां शामिल होंगी. परेड का नेतृत्व एएसपी दानापुर शिवम धाकड़ करेंगे, जबकि सेकेंड कमांडर साइबर क्राइम डीएसपी नितिश चंद्रा होंगे. एक अगस्त से परेड का पूर्वाभ्यास हो रहा है.

13 अगस्त को फुल परेड रिहर्सल होगा. परेड में सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, एसएबी, एसटीएफ, बीएसएपी -01, सिक्किम पुलिस, बीएसएपी बल महिला कमांडो, बिहार पुलिस पुरुष, ट्रैफिक पुलिस, मद्यनिषेध पुलिस, बीएचजी पुरुष व महिला, एनसीसी आर्मी पुलिस व महिला, एनसीसी नेवी पुरुष व महिला, एनसीसी एयर पुरुष व महिला, स्काउट गाइड पुरुष व महिला, श्वान दस्ते की टुकड़ी शामिल रहेगी..

गांधी मैदान में सुरक्षा सख्त

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए आधा दर्जन एसडीपीओ, 100 से अधिक पुलिस पदाधिकारी, सैकड़ों की संख्या में लाठी बल, सशस्त्र बल और सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात करने की तैयारी है.

करीब दो कंपनियां सशस्त्र बल और तीन कंपनियां लाठी बल की अतिरिक्त रखी गयी हैं. पटना एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट के बाद यात्रियों की जांच में समय बढ़ गया है. एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ और रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी है और डॉग के जरिए पूरे कैंपस की तलाशी ली जा रही है.

दिल्ली के लिए पार्सल सेवाएं 15 तक रहेंगी बंद

पटना रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए देशभर के स्टेशनों से दिल्ली और एनसीआर के लिए पार्सल सेवाओं पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गयी है. यह प्रतिबंध 12 से 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान पटना के प्रमुख स्टेशन पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, पटना साहिब समेत गया. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और अन्य स्टेशनों से दिल्ली के नयी दिल्ली,
दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर के लिए पार्सल बुकिंग पूरी तरह बंद रहेगी.

16 अगस्त से पार्सल सेवाएं बहाल हो जायेंगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में न तो दिल्ली की ओर पार्सल भेजे जा सकेंगे और न ही वहां से पार्सल मंगाये जा सकेंगे. यह रोक सामान्य ट्रेनों के पार्सल डिब्बों के साथ-साथ लीज्ड डिब्बों पर भी लागू होगी.

Also Read: sikandara vidhaanasabha: भगवान महावीर के आध्यात्मिक शांति से नक्सल आंदोलन की लाल क्रांति तक