गडकरी ने बिहार की ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी को सराहा: नितिन नवीन

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बिहार ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी की प्रतिलिपि भेंट की.

By RAKESH RANJAN | August 28, 2025 1:51 AM

संवाददाता, पटना पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बिहार ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी की प्रतिलिपि भेंट की. इस पर विस्तृत जानकारी लेने के बाद केंद्रीय मंत्री ने ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी की सराहना की. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा कोष की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर उनकी मंजूरी देने के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया. इस बैठक के संबंध में पथ निर्माण मंत्री ने नितिन नवीन ने जानकारी दी है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मिलकर सीआरआइएफ की 15 परियोजनाओं के अंतर्गत कुल 226 किमी सड़क निर्माण के लिए करीब 1100 करोड़ रुपये की स्वीकृति का अनुरोध किया. इसके अलावा उन्होंने राज्य की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है