10 से मनरेगा के सभी कार्यों की होगी जिओ टैगिंग

बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से मनरेगा के सभी नये कार्यों में जिओ टैगिंग और जिओ फेंसिंग मोबाइल एप का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा.

By RAKESH RANJAN | July 26, 2025 1:46 AM

पटना. बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से मनरेगा के सभी नये कार्यों में जिओ टैगिंग और जिओ फेंसिंग मोबाइल एप का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा. इसे लेकर गुरुवार और शुक्रवार को श्रीकृष्ण साइंस सेंटर, गांधी मैदान, पटना में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि 10 अगस्त से सभी नये कार्यों में जिओ टैगिंग और जिओ फेसिंग मोबाइल एप का उपयोग करना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है