पटना में निःशुल्क मैमोग्राफी कैंप, 25 महिलाओं की हुई जांच
Patna News: सवेरा कैंसर हॉस्पिटल में निःशुल्क मैमोग्राफी कैंप और जागरूकता कार्यक्रम में 25 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई. विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्तन व सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, जांच और रोकथाम पर जानकारी दी. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. निदेशक डॉ. वी.पी. सिंह ने ‘सशक्त नारी’ ऐप के लाभ बताए.
Patna News: सवेरा कैंसर हॉस्पिटल में बुधवार को आयोजित निःशुल्क मैमोग्राफी कैंप और जागरूकता कार्यक्रम में 25 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई. यह आयोजन रोटरी पटना मिडटाउन और आर. एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी की ओर से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी जानकारी
कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्तन और गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर के शुरुआती लक्षण, समय पर जांच और बचाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. सीनियर रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अनीता ने कहा कि 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को नियमित मैमोग्राफी जांच करानी चाहिए. उन्होंने बताया कि समय-समय पर स्क्रीनिंग कराने से कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
नियमित स्वास्थ्य जांच की अपील
रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अमृता ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, निदान और रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपनी सेहत को नजरअंदाज न करें और नियमित स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं. साथ ही उन्होंने समाज में कैंसर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने पर भी जोर दिया.
अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा
सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक और वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. वी.पी. सिंह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और परिवारों को सुरक्षित भविष्य देना है. उन्होंने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक विभिन्न स्थानों पर जारी रहेगा. इस दौरान उन्होंने ‘सशक्त नारी’ ऐप के बारे में भी जानकारी दी और इसके लाभ गिनाए.
