पटना नगर निगम चुनाव को लेकर बनाए गये चार डिस्पैच केंद्र, 11 मतदान केंद्रों का बदला गया स्थान

पटना में नगर निगम चुनाव को लेकर बनाए गए 4 डिस्पैच केंद्रों पर 26 दिसंबर को चुनाव कार्य में संलग्न कर्मियों को उनके मतदान सामग्री सौंपी जायेगी और सुरक्षा के साथ हर मतदान केंद्र पर पहुंचा दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 2:49 AM

पटना में 28 दिसंबर को होने वाले पटना नगर निगम के चुनाव को लेकर चार डिस्पैच केंद्र बनाये गये हैं. इन डिस्पैच केंद्रों पर 26 दिसंबर को चुनाव कार्य में संलग्न कर्मियों को उनके मतदान सामग्री सौंपी जायेगी और सुरक्षा में हर मतदान केंद्र पर पहुंचा दिया जायेगा. बताया जाता है कि राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, शहीद राजेेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च मध्य विद्यालय गर्दनीबाग, राजकीय महिला महाविद्यालय गुलजारबाग, गायघाट व राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब, पटना सिटी डिस्पैच केंद्र बनाया गया है.

11 मतदान केंद्रों का बदला गया स्थान

  • पटना नगर निगम चुनाव को लेकर बनाये गये 11 मतदान केंद्रों का स्थान बदल दिया गया है. इन्हें नयी जगहों पर शिफ्ट किया गया है.

  1. मतदान केंद्र संख्या 7/32 पहले शिवपुरी रोड नंबर 01ए में नवीन कुमार की खाली जमीन में तय था, जो अब पटेल नगर स्थित उर्जा पार्क के पार्किंग स्थल पर उत्तर में बने कमरे में होगा.

  2. मतदान केंद्र संख्या 7/33 पहले शिवपुरी रोड नंबर 01ए में नवीन कुमार की खाली जमीन में तय था, जो अब पटेल नगर स्थित उर्जा पार्क के पार्किंग स्थल पर उत्तर में बने कमरे नंबर-2 में होगा.

  3. मतदान केंद्र संख्या 7/34 पहले शिवपुरी रोड नंबर 01ए में नवीन कुमार की खाली जमीन में तय था, जो अब पटेल नगर स्थित उर्जा पार्क के पार्किंग स्थल के पश्चिमी उत्तर भाग में चलंत मतदान केंद्र होगा.

  4. मतदान केंद्र संख्या 7/35 पहले शिवपुरी रोड नंबर 01ए में नवीन कुमार की खाली जमीन में तय था, जो अब पटेल नगर स्थित उर्जा पार्क के पार्किंग स्थल के पश्चिमी दक्षिणी भाग में चलंत मतदान केंद्र होगा.

  5. मतदान केंद्र संख्या 35/17 पहले कंकड़बाग के चांदमारी रोड स्थित संत मार्क एकेडमी के मध्य भाग में निर्धारित था, जो अब जी सेक्टर के पार्क नंबर 22 में चलंत मतदान केंद्र संख्या एक होगा.

  6. मतदान केंद्र संख्या 35/18 पहले कंकड़बाग के चांदमारी रोड स्थित संत मार्क एकेडमी के मध्य भाग में निर्धारित था, जो अब जी सेक्टर के पार्क नंबर 22 में चलंत मतदान केंद्र संख्या दो होगा.

  7. मतदान केंद्र संख्या 35/19 पहले प्राथमिक विद्यालय सर्व शिक्षा अभियान, कुम्हार टोली के उत्तरी भाग में तय था, जो अब जी सेक्टर के पार्क नंबर 22 में चलंत मतदान केंद्र संख्या तीन होगा.

  8. मतदान केंद्र संख्या 35/20 पहले प्राथमिक विद्यालय सर्वशिक्षा अभियान, कुम्हार टोली के मध्य भाग में तय था, जो अब ए सेक्टर के पटेल पार्क (पार्क नंबर 44) में चलंत मतदान केंद्र संख्या एक होगा.

  9. मतदान केंद्र संख्या 35/21 पहले प्राथमिक विद्यालय सर्वशिक्षा अभियान, कुम्हार टोली दक्षिणी भाग में निर्धारित था, जो अब ए सेक्टर के पटेल पार्क (पार्क नंबर 44) में चलंत मतदान केंद्र संख्या दो होगा.

  10. मतदान केंद्र संख्या 35/22 पहले एलियन जोसेफ पब्लिक स्कूल, चांदमारी रोड के पूर्वी दायें भाग में तय था, जो ए सेक्टर के पटेल पार्क (पार्क नंबर 44) में चलंत मतदान केंद्र संख्या तीन होगा.

  11. मतदान केंद्र संख्या 37/23 बीएन कॉलेज पटना में होगा.

Also Read: पटना नगर निगम चुनाव : छह चेकपोस्ट पर होगी वाहनों की जांच, उड़नदस्ता दल आचार संहिता उल्लंघन पर रखेंगे नजर