विधानसभा चुनाव से पहले JDU के ये बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अब थामेंगे जनसुराज का हाथ

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के पूर्व प्रदेश महासचिव ठाकुर हरि किशोर सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र भेजकर सभी दायित्वों से मुक्त करने का आग्रह किया. आज वे प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल होंगे.

By Abhinandan Pandey | February 28, 2025 2:17 PM

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JDU को करारा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव ठाकुर हरि किशोर सिंह ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर सभी दायित्वों से मुक्त करने का आग्रह किया है. आज प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल होने की संभावना है.

‘समता मूलक समाज की अवधारणा खत्म हो गई’

अपने इस्तीफे में ठाकुर हरि किशोर सिंह ने पार्टी नेतृत्व पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा-

“मैं समता पार्टी के स्थापना काल से जुड़ा रहा. जॉर्ज फर्नांडिस और नीतीश कुमार के समता मूलक समाज की परिकल्पना को पूरा करने के लिए काम करता रहा. लेकिन अब पार्टी में कार्यकर्ताओं को सम्मान देना तो दूर, यह एक खास जाति विशेष की पार्टी बन गई है. समता मूलक अवधारणा पूरी तरह खत्म हो चुकी है.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

JDU को एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए

प्रशांत किशोर (PK) 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं. गुरुवार को होली मिलन समारोह के दौरान उन्होंने CM नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. PK ने कहा-“2025 बिहार की बदहाली का अंतिम साल होगा. इस बार चुनाव में JDU को एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए नहीं तो नीतीश कुमार फिर किसी न किसी गठबंधन में जाकर ‘लटक’ जाएंगे.”