राजगीर जू सफारी में उमड़े विदेशी मेहमान

राजगीर जू सफारी परिसर में इस वर्ष बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों के आगमन से प्राकृतिक सौंदर्य निखर उठा है. सर्दियों की दस्तक के साथ ही सुदूर देशों से आने वाले इन रंग-बिरंगे पक्षियों की मौजूदगी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

By KUMAR PRABHAT | December 21, 2025 12:32 AM

संवाददाता, पटना

राजगीर जू सफारी परिसर में इस वर्ष बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों के आगमन से प्राकृतिक सौंदर्य निखर उठा है. सर्दियों की दस्तक के साथ ही सुदूर देशों से आने वाले इन रंग-बिरंगे पक्षियों की मौजूदगी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. परिसर के शांत वातावरण, सघन हरियाली और स्वच्छ जल स्रोतों के कारण यह स्थान हर वर्ष इन विदेशी मेहमानों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल बन जाता है. इस बार यहां नॉर्दर्न शवलर, कॉटन पिग्मी गूज, कॉमन कूट, कॉमन मूरहैन, सिट्रीन वैगेटेल, ग्रीन सैंडपाइपर, ग्रे वैगेटेल, व्हाइट-ब्रोड वैगेटेल, व्हाइट वैगेटेल और फॉरेस्ट वैगेटेल जैसी कई दुर्लभ और चहकती प्रजातियां देखी जा रही हैं. पर्यटक इन पक्षियों को जलाशयों में भोजन तलाशते और आसमान में उड़ान भरते देख रोमांचित हो रहे हैं. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह समय इन मनमोहक दृश्यों को कैमरे में कैद करने का एक स्वर्णिम अवसर है. राजगीर सफारी के निदेशक राम सुंदर एम ने बताया कि प्रवासी पक्षियों का स्वागत करना गर्व की बात है. सुरक्षित और अनुकूल वातावरण के कारण यहां पक्षियों की आबादी में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. प्रवासी पक्षियों की इस उपस्थिति ने राजगीर जू सफारी को बिहार के प्रमुख इको-टूरिज्म केंद्र के रूप में और अधिक मजबूती प्रदान की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है