पटना के महज 12500 घरों में ही PNG से बन रहा खाना, जानिए लोग क्यों नहीं ले रहे रुचि

पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट चलने के कारण कई इलाके में पाइपलाइन बिछाने का काम बाधित है. इसके अलावा लोगों में जागरूकता कम होने के कारण पीएनजी कनेक्शन लेने से परहेज कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 2:30 AM

राजधानी पटना के प्रमुख इलाके के 54 हजार घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की पाइपलाइन पहुंच चुकी है. इनमें से 40 हजार घरों में गैस चार्ज हो गया है, लेकिन पांच साल में महज 12,500 घरों में ही पीएनजी से खाना बन रहा है. हालांकि गेल कंपनी की दानापुर सगुना मोड़ से बोरिंग रोड इलाके तक पीएनजी की पाइपलाइन बिछी है. अधिकांश कनेक्शन राजधानी के अपार्टमेंट में ही हैं.

10 महीने में जोड़े गए 6000 कनेक्शन

गेल इंडिया ने पिछले 10 माह में 6000 कनेक्शन जोड़ा है और जून तक 3000 नये कनेक्शन जोड़ने का टारगेट रखा है. सूत्रों की मानें, तो लोगों की रुचि कम होने का मुख्य कारण गैस की कीमत में विशेष अंतर नहीं होना माना जा रहा है. जब पटना में पीएनजी सेवा की शुरुआत हुई थी, तो एलपीजी और पीएनजी में तीन सौ से चार सौ रुपये का अंतर था, लेकिन अब यह अंतर घटकर सौ रुपये का रह गया है.

इन जगहों तक पहुंच चुका है पीएनजी कनेक्शन

बीआइटी मेसरा, जगदेवपथ, राजा बाजार, विजय नगर , वेद नगर, गोला रोडा, आशियाना-दीघा रोड, राम जयपाल पथ, आरपीएस मोड़, आर्य समाज रोड, जलालपुर सिटी, अभियंता नगर, बोरिंग कैनाल रोड, नागेश्वर कॉलोनी, एजी कॉलोनी, पटेल नगर, राजवंशी नगर, एआइआइएमएस कॉलोनी, साइदा नगर

इन इलाकों में चल रहा है पाइप बिछाने का काम : डाकबंगला रोड के आसपास, गांधी मैदान के चारों ओर, इन्कम टैक्स गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ, एएन कॉलेज, पाटलिपुत्र कालोनी और कुर्जी मोड़

2019 में शुरू हुई थी पीएनजी सेवा : राजधानी में पीएनजी सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से 17 फरवरी 2019 को बीआइटी मेसरा के दो क्वार्टर से की थी.

कहां कितने कनेक्शन लिये गये

  • जगह-कुल फ्लैट-कनेक्शन

  • मां महाकाली टावर, महालक्ष्मी टॉवर और मां सरस्वती टावर (रंजन पथ)- 115 – 72

  • शंति इंक्लेव, सुंदरम वाटिका और ललिता रजेंडेंसी – 148- 84

  • कश्यप ग्रीन सिटी (कोथवा)- 456 – 198

  • ड्रीम ज्वेल अपार्टमेंट (आरके पुरम)- 172- 51

  • मैजेस्टिक जानकी सिटी (गोला रोड) – 365- 118

  • विनसम एम्पायर (गोला रोड)- 249- 80

  • लोट्स अबोड (गोला रोड)- 198- 79

  • जगत अपार्टमेंट (बेली रोड)- 145- 53

  • हर दिन पीएनजी की सप्लाइ – 9000 एससीएम ( 6500 किलोग्राम )

Also Read: पटना में ओवरलोडिंग के खिलाफ तेज होगी कार्रवाई, चलाया जायेगा विशेष अभियान
क्या कहते हैं अधिकारी

गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने कहा कि आठ साल में शहर के 50 हजार घरों तक पीएनजी कनेक्शन पहुंचना है. लेकिन राजधानी में मेट्रो प्रोजेक्ट चलने के कारण कई इलाके में पाइपलाइन बिछाने का काम बाधित है. इसके अलावा लोगों में जागरूकता कम होने के कारण पीएनजी कनेक्शन लेने से परहेज कर रहे हैं. साथ ही अपार्टमेंट में रह रहे किरायेदार को कनेक्शन लेने को लेकर सहमित नहीं देने के कारण कनेक्शन का काम प्रभावित है.

Next Article

Exit mobile version