मुआवजे के लिए बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय घेरा

प्रखंड की कसहा दियारा पंचायत निवासी करीब पांच सौ बाढ़ पीड़ितों ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

By MAHESH KUMAR | October 8, 2025 12:10 AM

प्रतिनिधि, मोकामा

प्रखंड की कसहा दियारा पंचायत निवासी करीब पांच सौ बाढ़ पीड़ितों ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. बार-बार प्रखंड कार्यालय बुलाने और मुआवजा राशि नहीं मिलने से सभी आक्रोशित थे और सीओ के खिलाफ सभी ने नारे लगाये. पंचायत के मुखिया दिवाकर निषाद ने बताया कि वह पिछले करीब दो महीने से लगातार मुआवजे की राशि के लिए सीओ से मिल रहे हैं. सीओ ने मंगलवार को बुलाया था लेकिन लोगों को एक बार फिर निराश होकर लौटना पड़ा. उन्होंने बताया कि करीब आधे लोगों को पैसा मिल गया है और करीब पांच सौ लोगों को पैसा नहीं मिला है. वहीं पंचायत निवासी समाजसेवी भोजल बिंद का आरोप है कि कार्यालय में कर्मचारी प्रति व्यक्ति एक हजार रुपए रिश्वत की मांग करते हैं, वो लोग देने में असमर्थ हैं तो उन्हें पैसा नहीं दे रहा है. उन्होंने बताया कि पैसा लेकर कार्यालय कर्मी अयोग्य लोगों को पैसा दे रहे हैं, लेकिन जो वास्तव में जायज और पीड़ित हैं उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है. अंचलाधिकारी लवली कुमारी ने बताया कि आचार संहिता लग गया है, चुनाव समाप्त होते ही जो भी व्यक्ति छूटे हैं, उन्हें मुआवजे की राशि भेज दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है