नये सत्र में जिले के 3500 स्कूलों को दिया जायेगा एफएलएन किट
जिले के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने और बेहतर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमेरिक किट(एफएलएन) किट मुहैया कराया जायेगा.
संवाददाता, पटना
स्कूल एफएलन किट में विषयवार उपलब्ध करायी जायेगी सामग्री
कक्षा चार से पांचवीं के बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के लिए स्कूल किट में विषवार सहायक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें हिंदी के अक्षरों और वाक्य तैयार करने के लिए पोस्टर, अंग्रेजी की कविता की विजुअल ऑडियो, गणित के लिए क्यूब वहीं विज्ञान विषय के लिए भी प्रोजेक्ट उपलब्ध कराये जायेंगे. एफएलएन किट मुहैया कराने का मुख्य उद्देश्य कक्षा में शैक्षणिक गतिविधियों में रुचि बढ़ाने के साथ ही एक्सट्राक्यूरिकुलर एक्टिव में भी विद्यार्थियों को बेहतर बनाना है.एफएलन किट से पढ़ाई का होगा निरीक्षण
स्कूलों को दिये गये एफएलन किट से पढ़ाई हो रही या नहीं इसका निरीक्षण स्कूल के प्रधानाध्यपाक करेंगे. इसके साथ ही किट से पढ़ाई के बाद उसे ठीक ढंग से रखने की जिम्मेदारी भी प्रधानाध्यापक की होगी. कक्षा चार से पांच के सभी बच्चों को स्कूल एफएलएन किट से पढ़ाना अनिवार्य होगा. एफएलएन किट माइआइएस पोर्टल पर कर्मिकों का ऑनलाइन उन्मुखीकरण भी किया जायेगा.कक्षा एक से तीन के बच्चों को एफएलएन किट में मिली थी यह सामग्री
वाटर बोतल, पेंसिल, स्लेट, शार्पनर, रबर, कलर, ड्राइंग बुक, कॉपी व अन्य सामग्रीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
