राजधानी पटना के नौबतपुर में रसोई गैस में आग लगने से एक ही परिवार के पांच झुलसे

राजधानी पटना के बिहटा में गांव में खाना बनाते समय रसोई गैस में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2021 10:02 PM

बैजू कुमार, बिहटा

राजधानी पटना से सटे नौबतपुर गांव में खाना बनाते समय रसोई गैस में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए. यह घटना मंगलवार रात नौ बजे की है. नौबतपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में खाना बनाते समय रसोई गैस में आग लग गई.

आग की लपटें देखकर इलाके में अफ़रातफ़री का माहौल कायम हो गया. देखते देखते सैकड़ो लोगो वहां पर आ गए और फिर अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाया. सभी झुलसे लोगो को उठाकर बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जंहा चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन मासूम की हालात गंभीर बता रहे है. झुलसे लोगो की पहचान महम्मदपुर निवासी करीमन महतो के पुत्र विकास कुमार (30),विकास महतो का पुत्र आकाश कुमार(5), बबलू महतो के पुत्री आरती कुमारी (6),गीतांजलि कुमारी(11) खुशी कुमारी (7) के रूप में की जा रही है.

बताया जाता है कि बबलू महतो और विकास महतो दोनो सहोदर भाई है. मंगलवार की संध्या करीब छह बजे घर के कमरे में खुश्बू देवी तड़का बना रही थी और दूसरे कमरे में दोनो भाई और बच्चे टीवी देख रहे थे. अचानक घर की महिला ने गैस सिलिंडर में आग लगने की शोर करते हुए घर के बाहर भागी. जबतक वे लोग कुछ समझ पाते आग इनके कमरे तक पंहुच गया. विकास एवं बबलू बच्चे को लेकर जैसे ही भागना चाहा की सभी लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए. आग कैसे लगी फिलहाल स्पष्ठ जनाकारी नही हो पाया है. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना की थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह ने पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version