ट्रेन से एक लाख की अंग्रेजी शराब के साथ पांच गिरफ्तार
खगौल. शुक्रवार को उपासना एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने ऑपरेशन रेड के तहत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है.
खगौल. शुक्रवार को उपासना एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने ऑपरेशन रेड के तहत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. दानापुर रेल मंडल की टीम ने उपासना एक्सप्रेस के कोच संख्या B/04 से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की. रेल एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि उपासना ट्रेन के गेट के पास संदिग्ध हालात में खड़े पांच लोगों को पकड़ा गया. जिसमें फतुहा निवासी अजय कुमार, वैशाली जिले के राघोपुर निवासी प्रहलाद कुमार और अंकित कुमार, सालिमपुर निवासी चंदन कुमार और जमशेदपुर के सितगोड़ा की रहने वाली ममता कुमारी हैं. तलाशी के दौरान कुल 118.28 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1,18,280 आंकी गयी है . खग़ौल. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दानापुर रेलवे स्टेशन गोलंबर के पास से दो कार सहित दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है. कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
