इंतजार खत्म! पटना-दिल्ली रूट पर इस महीने से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें इसकी स्पीड और सुविधाएं
Vande Bharat Sleeper Train: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. बिहार से बड़ी संख्या में लोग देश की राजधानी दिल्ली जाते हैं. इस रूट पर भारतीय रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेन चलवाती है. अब इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन को लेकर क्या अपडेट आया है, आइये जानते हैं.
Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे ने बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इस रूट पर चलती नजर आएगी. भारतीय रेलवे के मुताबिक दिसंबर महीने के अंत से यह आधुनिक ट्रेन दिल्ली और पटना के बीच दौड़ने लगेगी. बेंगलुरु स्थित बीईएमएल फैक्ट्री में इसके दो रैक तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें से एक की फिनिशिंग पूरी हो चुकी है. पहला रैक 12 दिसंबर को बेंगलुरु से रवाना होगा, जिसके बाद दिल्ली- पटना रूट पर इसका ट्रायल रन किया जाएगा.
सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परिचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा. फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी सप्ताह में छह दिन ही चलती है. पटना से यह ट्रेन तेजस राजधानी की टाइम-टेबल के आसपास शाम को रवाना होगी और अगले दिन सुबह दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में भी इसकी टाइमिंग तेजस राजधानी के समय के करीब ही रखी जाएगी ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.
ट्रेन में क्या-क्या सुविधा होगी
इस स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे और अलग-अलग श्रेणियों में मिलाकर 827 बर्थ उपलब्ध होंगी. इसमें थर्ड एसी के 11 कोच, सेकेंड एसी के चार और फर्स्ट एसी का एक कोच लगाया गया है. दानापुर मंडल के अधिकारियों के अनुसार, इस महीने के अंत तक ट्रेन का संचालन शुरू होने की तैयारी पूरी कर ली जाएगी.
यह ट्रेन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिनमें आटोमेटिक दरवाजे, बायो-टॉयलेट, सीसीटीवी कैमरे, रीडिंग लाइट्स और आरामदायक इंटीरियर शामिल हैं. 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन की गई इस ट्रेन में कवच सिस्टम और क्रैश-प्रूफ ढांचा जैसी लेटेस्ट सुरक्षा तकनीकें भी मौजूद होंगी.
इसे भी पढ़ें: पुरानी तस्वीर से अटेंडेंस बनाने वाले हो जाएं अलर्ट, शिक्षा विभाग ने DEO दिया लिस्ट बनाने का आदेश
