फर्स्ट बिहार स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस का हुआ आगाज
पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को फर्स्ट बिहार स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस का भव्य शुभारंभ हुआ.
पटना. पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को फर्स्ट बिहार स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस का भव्य शुभारंभ हुआ. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी ने प्राधिकरण के पूर्व निदेशक संजय कुमार सिन्हा की उपस्थिति में प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के उप निदेशक हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, चंदन कुमार सिंह, टेबल टेनिस प्रभारी शाईका प्रवीण, टूर्नामेंट ऑब्जर्वर प्रदीप श्रीवास्तव, टूर्नामेंट मैनेजर अतानु चटर्जी, चीफ रेफरी प्रदीप मिश्रा, सहायक रेफरी राहुल कुमार भी उपस्थित रहे. अंडर 11, 13, 15, 17, 19 बॉयज, गर्ल्स सिंगल और मेंस, वीमेंस सिंगल की इस प्रतियोगिता में बिहार के 17 जिलों से 250 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. अंडर-11 गर्ल्स के फाइनल में नीलांजना शर्मा (मुजफ्फरपुर) ने वैश्रनी कुमारी (पटना) को 3-0 से हराया. लड़के के क्वार्टर फाइनल में विरद नारायण (पटना) ने नक्ष सोनी (मधेपुरा) को 3-0 से हराया. शिवम (पटना) ने रेयांश राज कौशिक (मधेपुरा) को 3-0 से हराया. मनन गुप्ता (मधेपुरा) ने आदित्य भानु (दरभंगा) को 3-0 से हराया. उत्कर्ष रीगन (मधेपुरा) ने अर्नव राज (खगड़िया) को 3-0 से हराया. अंडर-17 बालक वर्ग के पहले राउंड में राजवीर सिंह (पटना) ने अतुल (खगड़िया) 3-1 से, भविष्य सिंह (पटना) ने श्रेयांश (दरभंगा) को 3-0 से, कृष्णलय राज (मधेपुरा) ने अनिकेत राज (पटना) को 3-0 से, ऋषिक स्वराज (पटना) ने मनदीप गुप्ता (मधुबनी) को 3-0 से पराजित किया. आकाश केसरी (पटना) ने सिद्धांत वत्स (दरभंगा) को 3-0 से, आदित्य (सहरसा) ने हेमंत राज (पटना) को 3-0 से, फरजान अहमद खान (पटना) ने अमन (पश्चिम चंपारण) को 3-0 से, कुमार दिन्यदर्श (पटना) ने वेद झा (दरभंगा) को 3-0 से पराजित किया. अंडर-17 बालिका वर्ग के पहले राउंड में कुमारी अनन्या (पटना) ने भारू प्रिया (खगड़िया) को 3-0 से, आरना सौरी (मुजफ्फरपुर) ने पंखुरी राज (खगड़िया) को 3-0 से, नूपुर बनर्जी ने प्रकाशिनी (पश्चिम चंपारण) को 3-0 से, नव्या लक्ष्मी (पटना) ने मानसी (मधुबनी) को 3-0 से, अभिनंदिता (पटना) ने रीता (पश्चिमी चंपारण) को 3-0 से हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
