सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों की बस पर फतुहा में हुई फायरिंग
पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर बुधवार की देर शाम दनियावां से पटना जा रही अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों की बस पर फतुहा के सुकुलपुर में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग कर दी
प्रतिनिधि, फतुहा
पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर बुधवार की देर शाम दनियावां से पटना जा रही अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों की बस पर फतुहा के सुकुलपुर में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस संबंध में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के एचआर हेड श्यामेंद्र दाधीच ने फतुहा थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि हमारे लॉजिस्टिक विभाग के हेड सुरजीत बॉस ने बुधवार को लगभग पौने सात बजे फोन पर सूचना दी कि सीमेंट फैक्ट्री से जिस बस पर लाॅजेस्टिक के आठ कर्मचारी व चालक पटना जा रहे हैं उस बस को पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर सुकुलपुर मोड़ के निकट दो बाइक पर सवार चार अपराधी बस को घेर कर फायरिंग कर सभी को जान मारने की धमकी दी. बस का चालक मनीष कुमार है. इस घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थानाध्यक्ष सदानंद शाह मौके पर पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. एचआर हेड ने बताया कि इससे पूर्व भी कुछ अपराधियों द्वारा लॉजिस्टिक के कर्मचारियों को जान मारने की धमकी दी गयी थी. जिसकी सनहा शाहजहांपुर थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
