Patna Firing : पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर फायरिंग, घायल युवक PMCH रेफर, वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई

Patna Women's College Firing: बिहार की राजधानी पटना स्थित पटना पटना विमेंस कॉलेज के बाहर गोली चली है. इसके बाद से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.

By Paritosh Shahi | March 25, 2025 5:54 PM

Patna Women’s College Firing: मंगलवार को पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर फायरिंग हुई है. इससे मौके पर भय का माहौल हो गया और अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में एक युवक को चोट लगी है, जिसे PMCH में भर्ती कराया गया है. फायरिंग के बाद मची भगदड़ में एक युवक घायल हो गया. छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान हुआ फायरिंग असामाजिक तत्त्वों द्वारा की गई है. फिलहाल मामले की पुलिस पड़ताल कर रही है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-25-at-5.46.42-PM.mp4
मौके पर पहुंची पुलिस

क्या बोले ABVP के मीडिया प्रभारी

ABVP के मीडिया प्रभारी रविकरण कुमार ने कहा, “ABVP की अध्यक्ष प्रत्याशी मैथिली मृणालिनी के भारी समर्थन से घबराकर विरोधी ने अखिल भारतीय परिषद को बदनाम करने के लिए ऐसा किया है. विरोधियों की कोई भी साजिश विधार्थी परिषद को बदनाम करने को लेकर सफल नहीं होगी.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

छात्र संघ चुनाव को लेकर चहल पहल

छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना यूनिवर्सिटी में चहल-पहल तेज है. बड़ी संख्या में छात्र अपने उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बार के चुनाव में वीमेंस कॉलेज से भी अध्यक्ष पद के लिए मैथिली मृणालिनी चुनाव में खड़ी हैं. उनके तरफ से भी छात्र चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान ये घटना घटी. मामला वर्चस्व की लड़ाई का लग रहा है.

इसे भी देखें: Video: डॉक्टर बनना चाहती है टॉपर प्रिया जायसवाल, बेहद साधारण परिवार से आती हैं

Video: ‘मेहनत का फल लगभग मिल गया है’, सेकेंड स्टेट टॉपर बनने के बाद काफी खुश दिखे शाकीब शाह