पटना में महिला दुकानदार पर फायरिंग, सीने में उतार दी गोली, PMCH में कराया गया भर्ती

Bihar News: पटना में महिला दुकानदार पर फायरिंग करके बदमाश भाग गए. रविवार रात की यह घटना है. जख्मी को जख्मी हालत में पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 22, 2025 6:37 AM

पटना में एक महिला दुकानदार को बदमाशों ने गोली मार दी. पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा इलाके की यह घटना है. रविवार की देर रात को बदमाशों ने सोनी देवी (उम्र करीब 40 वर्ष) को गोली मार दी.

गोली मारकर भागे बदमाश

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में महिला पर गोलीबारी से सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि सोनी देवी को बदमाशों ने निशाना बनाया और उनपर गोली दाग दी. दो गोली सोनी देवी को मारकर बदमाश भाग गए. आनन-फानन में जख्मी हालत में उन्हें PMCH में भर्ती कराया गया है.

सीने में फंसी है एक गोली

मिली जानकारी के अनुसार, बुद्धा कॉलोनी थाने के दुजरा में महिला दुकानदार सोनी देवी को रविवार की रात करीब 11 बजे बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें बदमाशों ने दो गोलियां मारीं. एक उनके हाथ और दूसरी सीने में लगी है. हाथ की गोली डॉक्टरों ने निकाल दी है, जबकि सीने की गोली निकालने की प्रक्रिया जारी है. सोनी देवी पीएमसीएच में इलाजरत हैं. घटना का कारण शराब और स्मैक बेचने का विरोध करना बताया जाता है.

जेनरल स्टोर चलाती हैं सोनी देवी

सोनी देवी एक पार्टी की वार्ड 24 अध्यक्ष भी हैं. सोनी देवी दुजरा के देवी स्थान की रहने वाली हैं और उनके पति का नाम रामप्रवेश कुमार है. घर के बगल में ही राज कॉम्प्लेक्स के समीप उनकी जेनरल स्टोर की दुकान है.

मनीष कुमार सहित पांच को नामजद अभियुक्त बनाया

सोनी देवी के बयान के आधार पर मनीष कुमार सहित पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही दो अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने मनीष को हिरासत में ले लिया है. डीएसपी विधि-व्यवस्था संगीता ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी संख्या 157/25 दर्ज कर ली गयी है और नामजद आरोपित मनीष से पूछताछ की जा रही है.