बच्चों के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवकों को लगी गोली

गौरीचक थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव में बच्चों के आपसी विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई.

By MAHESH KUMAR | June 29, 2025 10:33 PM

फुलवारीशरीफ . गौरीचक थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव में बच्चों के आपसी विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस सनसनीखेज घटना में दो युवकों आदित्य कुमार और शिवशंकर कुमार को गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. स्थानीय महिला गुंजन देवी ने बताया कि गांव के ही रोशन कुमार, कौशल कुमार, विनोद कुमार, विशाल कुमार और नीरज कुमार ने उनके पति को बुरी तरह पीटा. जब वह किसी तरह जान बचाकर भागे तो आरोपितों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान आदित्य कुमार की नाक पर गोली लगी जबकि शिवशंकर कुमार के पैर में गोली लग गयी. गुंजन देवी का आरोप है कि हमलावरों ने 10 राउंड से अधिक फायरिंग की.

गौरीचक थाना के प्रभारी थानेदार नीरज ने बताया कि दो दिन पहले गांव के बच्चों के बीच खेल-खेल में विवाद हुआ था. उसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. गांव को चारों ओर से घेरकर नाकाबंदी की गई है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पूरे गांव में पुलिस ने कैंप लगा दिया है और हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सहमे हुए हैं.

गौरीचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गोलीबारी में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा भी बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है