धनरूआ मेंआग, नौ लाख की क्षति

patna news: मसौढ़ी. धनरूआ थाना के बरनी बाजार स्थित सुमित्रा मार्केट में सोमवार की रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 8, 2025 8:44 PM

मसौढ़ी. धनरूआ थाना के बरनी बाजार स्थित सुमित्रा मार्केट में सोमवार की रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. अगलगी में मार्केट में स्थित एक सीएसपी ( ग्राहक सेवा केन्द्र) समेत दो अन्य दुकानें जलकर राख हो गयी. इस अगलगी में सबसे अधिक क्षति एक पूजा भंडार की दुकान को पहुंची है. पूजा दुकान के मालिक स्थानीय बरनी निवासी अमृत रंजन की मानें तो करीब पांच लाख का नुकसान उसे हुआ है. अगलगी के दौरान पूरा परिवार दहाड़ मार के चीत्कार मचा रहे थे. बताया जाता है कि अगलगी में सीएसपी जो दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से संबंद्ध था और इसका संचालन कलावती देवी करती है, यहां करीब तीन लाख रुपये व एक अन्य फल दुकान का करीब 80 हजार का नुकसान के अलावा मार्केट का एक बड़ा हिस्सा जल गया है. जानकारी के अनुसार बरनी निवासी विश्वनाथ पांडेय के पुत्र रिंकू पांडेय का बरनी में एक मार्केट है. उसी मार्केट में अमृत रंजन पूजा भंडार व कलावती देवी सीएसपी कार्यालय खोल रखी है. बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब 11 बजे अचानक मार्केट में आग लग गयी. सबसे पहले आग पूजा भंडार को अपने आगोश में ले लिया और फिर देखते-देखते सीएसपी व फल दुकान में भी आग फैल गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि पास कोई फटक नहीं रहा था. बाद में मसौढ़ी व धनरूआ से अग्निशमन की गाड़ी पहुंची व आग पर काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद काबू पा सकी. इस दौरान अग्निशमन को अलग से टैंकर से पानी मंगानी पड़ी. इस संबंध में अगलगी से पीड़ित थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है