शॉर्ट सर्किट से हार्डवेयर दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति

बिक्रम. शनिवार की देर रात 10 बजे यूनियर बैंक के पास हार्डवेयर दुकान में अचानक आग लग गयी.

By MAHESH KUMAR | October 12, 2025 12:37 AM

बिक्रम. शनिवार की देर रात 10 बजे यूनियर बैंक के पास हार्डवेयर दुकान में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास में रह रहे लोगों का हल्ला सुनकर लोग जुटे और बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच सूचना पाकर थाने से एक छोटी दमकल आयी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग इतनी भयानक थी कि प्रशासन को एक और अनुमंडल पालीगंज से बड़ी दमकल गाड़ी मंगायी गयी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्नि कांड में हार्डवेयर दुकान में रखे प्लास्टिक के पाइप, पेंट, थिनर सहित अन्य सामान सब जलकर खाक हो गये. वहीं आग से घर की छत, पीलर, दीवार फट गयी. इस अगली में लगभग 25 लाख की क्षति हुई है. आग लगने का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है