महिला पर फायरिंग मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी

patna news: मसौढ़ी. कुम्हारटोली चौराहा के पास सोमवार की देर शाम दिवंगत लोहा व्यवसायी सह लहसुना थाना के उसमानचक निवासी अभय कुमार सिंह की पत्नी प्रियंका कुमारी (30) पर फायरिंग मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 27, 2025 12:22 AM

मसौढ़ी. कुम्हारटोली चौराहा के पास सोमवार की देर शाम दिवंगत लोहा व्यवसायी सह लहसुना थाना के उसमानचक निवासी अभय कुमार सिंह की पत्नी प्रियंका कुमारी (30) पर फायरिंग मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पूर्व ही कुछ लोगों द्वारा उसे और उसके पुत्र की हत्या करने की धमकी भी दी गयी थी. प्रियंका ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने व खुद और अपने पुत्र के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आरोपितों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. लेकिन दोनों आरोपितों ने हेल्मेट पहन रखा था जिससे उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है.

पालीगंज में विक्षिप्त युवक का शव बरामद

पालीगंज. सिगोड़ी थाना क्षेत्र के समदा गांव स्थित नदी पुल के पास पानी में मंगलवार को ग्रामीणों की नजर एक शव पर पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिगोड़ी पुलिस को दी. शव की पहचान पतौना गांव निवासी कविन्द्र दास के 15 वर्षीय पुत्र संजीत दास के रूप में हुई है. घटना की सूचना जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को हुई वहां लोग जुटने लगे. थानाध्यक्ष प्रमोद शाह ने बताया कि मृतक पलौना गांव निवासी कविन्द्र दास के 15 वर्षीय पुत्र संजीत दास का था. जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह दो दिन से घर से गायब था. परिजनों ने उसे कई जगह उसे ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला. मंगलवार को उसका शव पानी में मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है