कुर्जी मोहम्मदपुर में दो गुटों में मारपीट व फायरिंग, कई घायल

patna news: फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र के कुर्जी मोहम्मदपुर गांव में रविवार की दोपहर दो जातीय गुटों के बीच मारपीट हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 25, 2025 12:11 AM

फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र के कुर्जी मोहम्मदपुर गांव में रविवार की दोपहर दो जातीय गुटों के बीच मारपीट हो गयी. बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि दोनों गुट आमने-सामने आ गये और लाठी-डंडे चलने लगे. घटना में कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बनाने वाले को भी निशाना बनाया गया. जिस घर से लड़कियों ने वीडियो बनाना शुरू किया उसे घर पर भी जमकर पथराव किया गया. पूरे गांव में खौफ का माहौल है. दलित परिवार भय के माहौल में जी रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमलावर गुट ने पासवान टोला पर हमला कर घरों पर पथराव किया, महिलाओं के साथ छेड़खानी की और दहशत फैलाने के लिए छह राउंड फायरिंग भी की. घटना के बाद सभी दलित परिवार डर के मारे गांव छोड़कर बधार में भाग गये. लगभग एक घंटे बाद पुलिस पहुंची तो लोग वापस लौटे. हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है. घटना में पवन पासवान पिता महेश्वर पासवान उर्फ पिठा (28 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिनके सिर में गहरी चोट आयी है. इसके अलावा नौमी चंद्र वंसी और दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. हमलावर गुट के दो लोग भी जख्मी हुए हैं. सभी घायलों का इलाज एम्स पटना सहित अन्य अस्पताल में चल रहा है. उधर फुलवारी शरीफ एसएचओ मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि दो गुटों के बच्चों के बीच विवाद के बाद बड़े लोग भी भिड़ गये. दोनों पक्षों से मारपीट हुई है और दोनों तरफ से आवेदन मिला है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है