बीएन कॉलेज में जमकर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज, कॉलेज प्रशासन ने कहा-दोषियों का एडमिशन होगा रद्द

बीएन कॉलेज में स्टूडेंट्स के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इसमें कई छात्र घायल हो गये. मारपीट टीचर के सामने हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 9:03 PM

-बीचबचाव करने गये टीचर के साथ भी किया अभद्र व्यवहार

संवाददाता, पटना

बीएन कॉलेज में स्टूडेंट्स के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इसमें कई छात्र घायल हो गये. मारपीट टीचर के सामने हुई. टीचर ने बीचबचाव करना चाहा, तो टीचर के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज किया गया. मारपीट के दौरान दो स्टूडेंट का सिर फट गया, वहीं एक के पैर में गंभीर चोट आयी है. मारपीट में घायल छात्रों ने पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि कॉलेज कैंपस में मारपीट हुई है. छात्रावास में अवैध तरीके से रहने वाले स्टूडेंट्स ने ही कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि घायल स्टूडेंट्स ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस कैंपस में आयी थी. फुटेज की जांच होगी. बुधवार को इस संबंध में जांच की जायेगी. दोषी स्टूडेंट्स पर कार्रवाई की जायेगी. नामांकन भी रद्द कर दिया जायेगा. घटना दोपहर एक से दो बजे के बीच बीएन कॉलेज कैंपस के बास्केबॉल कोर्ट के पास हुई है. जानकारी के अनुसार इसमें छात्रावास के छात्रों द्वारा एक छात्र को घेर कर पीटा गया है. पीड़ित छात्र समाजशास्त्र विभाग का है. कुछ दिन पहले दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. वहीं मंगलवार को कुछ छात्र कैंपस में पहुंचे थे, फिर छात्रावास के छात्रों ने उसे घेर लिया, मारपीट करते हुए छात्रावास की तरफ लेके चले गये. इधर घटना की जानकारी होने के बाद पीरबहोर थाने को फोन किया गया. इसके बाद पुलिस ने छात्रावास में छापेमारी की. इसमें कोई छात्र नहीं पकड़ा गया. सभी पीछे अंटाघाट के रास्ते से भाग गये.

दोषी छात्रों का नामांकन होगा रद्द

बीएन कॉलेज प्रशासन ने घटना के बाद शिक्षकों की बैठक बुलायी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मारपीट की घटना में जो भी छात्र शामिल हैं, उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. इसकी अनुशंसा विश्वविद्यालय को भेज दी जायेगी. कॉलेज कमेटी ने मारपीट में शामिल दोषियों का नामांकन रद्द करने का निर्णय लिया है. बीएन कॉलेज में छात्रावास अवैध कब्जा है. कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रावास आवंटित नहीं करने के बाद भी छात्रावास में अवैध तरीके से छात्र रह रहे हैं. इसमें पढ़ाई समाप्त करने के बाद भी कई पूर्ववर्ती छात्र कब्जा जमाये हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है