पटना वीमेंस कॉलेज में चल रहे एफडीपी कार्यक्रम का हुआ समापन

पांच दिनों तक चले इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का विषय वर्तमान परिदृश्य में उच्च शिक्षा : मुद्दे और चुनौतियां था.

By JUHI SMITA | August 22, 2025 7:45 PM

– फोटो है संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) ने यूनाइटेड बोर्ड फॉर क्रिश्चियन हायर एजुकेशन इन एशिया के सहयोग से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पांच दिनों तक चले इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का विषय वर्तमान परिदृश्य में उच्च शिक्षा : मुद्दे और चुनौतियां था. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आज की शिक्षा प्रणाली की चुनौतियों और बदलावों के लिए तैयार करना था. इसमें उच्च शिक्षा में नेतृत्व, सामाजिक कल्याण के लिए रिसर्च, और कक्षाओं में रचनात्मकता को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने इस सफल आयोजन के लिए यूनाइटेड बोर्ड और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने शिक्षकों को आत्म-चिंतन और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया. यूनाइटेड बोर्ड के निदेशक डॉ माहेर स्पर्जन ने कहा कि शिक्षक किसी भी संस्थान की सबसे मजबूत नींव होते हैं. उन्होंने प्रतिभागियों से मिली सीख को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी और उनके सक्रिय योगदान की सराहना की. कार्यक्रम का समापन प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ, जिसने शिक्षकों के पेशेवर विकास और सीखने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाया. यह कार्यक्रम पटना वीमेंस कॉलेज की शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और मूल्यों को बढ़ावा देने की सोच को और मजबूत करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है