Patna News: त्योहार की खुशियां मातम में बदली! दशहरा मेला घूमने गए पिता और दो बेटों की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Patna News: पटना के पालीगंज में विजयादशमी की रात खुशियां मातम में बदल गईं. मेला देखकर लौटे पिता और दो बेटों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. जहरीले खाने की आशंका पर पुलिस जांच में जुटी है.
Patna News: पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के सिगोड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी. करहरा ढिबरा गांव में पिता और उसके दो बेटों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी लोग दशहरा मेला देखकर घर लौटे थे. देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम और सन्नाटा पसरा है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
दशहरा मेला घूमकर घर लौटे, रात में बिगड़ी तबीयत
गुरुवार की रात नीरज साव अपने दोनों बेटों के साथ विजयादशमी का मेला देखने करहरा गांव से चंढोस खेल मैदान गए थे. परिवार ने रावण वध कार्यक्रम देखा और मेला में कुछ खाने-पीने के बाद घर लौट आया. रात में परिवार ने साथ में भोजन किया और सो गया.
रात गहराने के कुछ ही देर बाद पिता और दोनों बेटों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. परिजनों ने आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए पालीगंज के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें PMCH रेफर कर दिया. इलाज के दौरान पिता और दो बेटों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सबसे छोटे बच्चे की मौत घर पर ही हो गई थी.
मरने वालों की पहचान, गांव में छाया मातम
मृतकों की पहचान गया जिले के मंझार गांव निवासी नीरज साव (35 वर्ष) और उनके दो बेटों निर्मल कुमार (8 वर्ष) व निर्भय कुमार (4 वर्ष) के रूप में की गई है. नीरज साव काफी समय से अपने ससुराल करहरा गांव में ही रह रहे थे. परिवार पर जैसे वज्रपात टूट पड़ा। दशहरा की रात जहां बच्चों की हंसी-खुशी गूंज रही थी, वहीं कुछ ही घंटों बाद घर में चीख-पुकार और मातम पसर गया.
घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि कुछ ही घंटों में एक पूरा परिवार इस तरह उजड़ जाएगा.
पत्नी की हालत गंभीर, PMCH में चल रहा इलाज
इस हादसे में नीरज साव की पत्नी शोभा देवी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. देर रात उन्हें भी तेज पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं. परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें PMCH में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है.
परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि मेला में खाने के बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ी थी. आशंका जताई जा रही है कि जहरीला खाना खाने से यह हादसा हुआ है. हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी.
पुलिस जांच में जुटी, हर पहलू की हो रही पड़ताल
घटना की सूचना मिलते ही सिगोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल जहरीले खाने की आशंका पर जांच केंद्रित है, लेकिन पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है. स्थानीय प्रशासन ने भी मौके का जायजा लिया और परिजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही है. फिलहाल पूरे गांव में गमगीन माहौल है और लोग हादसे की असली वजह जानने को बेचैन हैं.
खुशियों के त्योहार में गम का साया
विजयादशमी की रात इस परिवार के लिए कभी न भूलने वाला डरावना सपना बन गई. जहां लोग पूजा, मेला और रावण वध के उत्सव में डूबे थे, वहीं कुछ ही घंटों में एक परिवार की हंसी-खुशी हमेशा के लिए खत्म हो गई. तीन मौतों ने दशहरा की रात को करहरा गांव में शोक की रात में बदल दिया. स्थानीय लोग इस घटना को ‘मनहूस दशहरा’ कह रहे हैं. प्रशासन और पुलिस की जांच से यह साफ होगा कि हादसे के पीछे लापरवाही थी या कोई और वजह.
Also Read: हथियारों के फिजिकल वेरिफिकेशन का आखिरी मौका, वरना लाइसेंस होगा रद्द
