कृषि उत्पादों की ब्रांडिंग के जरिये ही किसानों की उपज के मिलेंगे बेहतर दाम – राम कृपाल
कृषि भवन के सभागार में शु्क्रवार को “कृषि विपणन की चुनौतियां एवं सुधार की दिशा” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी.
By DURGESH KUMAR |
December 27, 2025 12:44 AM
संवाददाता,पटना
कृषि भवन के सभागार में शु्क्रवार को “कृषि विपणन की चुनौतियां एवं सुधार की दिशा” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री राम कृपाल यादव उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों की विश्वस्तरीय पैकेजिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग एवं गुणवत्ता के मानकों को अपनाना समय की मांग है. इससे उत्पादों का मूल्य बढ़ेगा. उत्पादों की बाजार में विश्वसनीयता बढ़ेगी. किसानों को उनकी उपज का बेहतर एवं लाभकारी मूल्य प्राप्त हो सकेगा. इस कार्यशाला की अध्यक्षता कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने की.
...
इस दौरान कृषि मंत्री रामकृपाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र को लाभकारी और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए मजबूत एवं तकनीकी व्यवस्था स्थापित करना आवश्यक है. उत्पादन से लेकर उपभोक्ता तक की पूरी आपूर्ति शृंखला को पारदर्शी, दक्ष और समय की पाबंद करना होगा. कृषि मंत्री ने कहा कि यदि किसान को सही समय पर सही बाजार और उचित मूल्य नहीं मिले, तो उसकी मेहनत का पूरा लाभ उसे नहीं मिल पाता है. उन्होंने विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, किसान प्रतिनिधियों, एफपीओ और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे जमीनी स्तर की समस्याओं और उनके व्यावहारिक समाधानों पर अपने सुझाव साझा करें. प्रधान सचिव कृषि विभाग पंकज कुमार ने कहा कि कृषि क्षेत्र को सशक्त एवं लाभकारी बनाने के लिए एक मजबूत और संगठित बाजार से जोड़ने वाली चेन का विकास अत्यंत आवश्यक है. तभी बिहार के किसानों की आय में वास्तविक और स्थायी वृद्धि सुनिश्चित की जा सकती है. इस अवसर कृषि विभाग के विशेष सचिव वीरेन्द्र प्रसाद यादव, अपर सचिव कल्पना कुमारी, संयुक्त सचिव मदन कुमार सहित विभागीय वरीय पदाधिकारी एवं किसानगण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है