कैंपस : वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 2022-24 बैच की छात्राओं को दी गयी विदाई

वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बुधवार को 2022-24 बैच का वार्षिक विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सभी सीनियर्स को जूनियर्स ने तिलक लगाकर स्वागत किया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:28 PM

संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बुधवार को 2022-24 बैच का वार्षिक विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सभी सीनियर्स को जूनियर्स ने तिलक लगाकर स्वागत किया. प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां और शिक्षकों ने मिलकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप जला कर की. इसके बाद छात्राओं ने बारी-बारी से स्वागत गान, कविता और नृत्य की प्रस्तुति दी. प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने कहा कि कॉलेज की कक्षाओं से निकलकर आप चुनौतियों से सामना करेंगी और काफी बेहतर करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि संसाधनों की कमी थी, इस बैच ने बहुत मेहनत की है और गौरवान्वित करने की कोशिश की. उन्होंने छात्राओं की उपलब्धियों पर गर्व करते हुए कहा कि चुनौतियों के बावजूद वे भविष्य के शिक्षकों को विकसित करने में सफल रहे. इसके बाद जूनियर्स ने विदाई गीत गाया. इस दौरान एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सीनियर्स के साल भर के कार्यकाल को तस्वीरों के माध्यम से दिखाने की कोशिश की. मौके पर सीनियर छात्राओं ने अपने कॉलेज के दिनों के खास पलों को साझा किया और भावुक हुईं. आखिर में सभी ने सेल्फी ली और समूह में फोटो लेकर कॉलेज के आखिरी पलों को अपने-अपने कैमरे में कैद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version