फर्जी सरकारी वेबसाइट का लिंक गूगल सर्च से हटा

प्रभात खबर में खबर छपने के बाद साइबर अपराधियों पर नकेल कसते हुए राज्य सरकार की फर्जी वेबसाइट का लिंक गूगल सर्च से हटा दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 1:15 AM

संवाददाता, पटना प्रभात खबर में खबर छपने के बाद साइबर अपराधियों पर नकेल कसते हुए राज्य सरकार की फर्जी वेबसाइट का लिंक गूगल सर्च से हटा दिया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई की तैयारी है. साइबर अपराधियों ने कुछ वेबसाइट बिहार सरकार की वेबसाइट के जैसे मिलते-जुलते नाम से बनाये थे. इन वेबसाइटों के माध्यम से ठगी का काम पिछले एक साल से चल रहा था. हालत यह थी कि गूगल में जब bihar cabinet secretariat की-वर्ड सर्च किया जाता था तो पहले नंबर पर तो बिहार सरकार की सही वेबसाइट आती थी. वहीं दूसरे नंबर पर फर्जी वेबसाइट https://cs.egovbihar.in/ आती थी. इसमें सीएम रिलीफ फंड में डोनेट करने के लिए क्यूआर कोड दिया गया था. साथ ही इ-बिहार भवन/ आवास ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम का लिंक दिया गया था. समझा जा सकता है कि इसके माध्यम से बड़ी संख्या में ठगी के शिकार बनाये जा रहे थे. प्रभात खबर ने सरकार को संज्ञान में देकर प्रमुखता से खबर को किया था प्रकाशित आमलोगों के हितों का ध्यान रखते हुए प्रभात खबर ने साइबर अपराधियों की ठगी की इन गतिविधियों की जानकारी राज्य सरकार को दी. साथ ही 13 फरवरी को यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने जांच करवाकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद से जांच एजेंसियों की रडार पर साइबर अपराधी थे. उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है, दूसरी तरफ गूगल सर्च से भी राज्य सरकार की वेबसाइट से मिलती-जुलती नाम वाली फर्जी वेबसाइट https://cs.egovbihar.in/ को हटा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है