Bihar News: बिहार के इस हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बढेंगी सुविधाएं, डॉक्टर समेत इतने मेडिकल स्टाफ किए जाएंगे बहाल  

Bihar News: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को टॉप क्लास चिकित्सा संस्थान बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है. पुनर्विकास परियोजना में तीन हजार से ज्यादा डॉक्टर नर्स और मेडिकल स्टाफ नियुक्त होंगे जिसके लिए 4315 नए पद बनाए गए हैं. अस्पताल की क्षमता बढ़कर 5462 बेड हो जाएगी. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है.

By JayshreeAnand | September 7, 2025 11:50 AM

Bihar News: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) को देश के बड़े चिकित्सा संस्थानों की तरह विकसित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. पुनर्विकास योजना के तहत अस्पताल में तीन हजार से अधिक डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए 4315 नए पद बनाए गए हैं. वर्तमान में पीएमसीएच में 1750 बेड और लगभग 1554 चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कार्यरत हैं. परियोजना पूरी होने के बाद हॉस्पिटल की बेड क्षमता बढ़कर 5462 हो जाएगी. सरकार ने नए पदों का प्रस्ताव महालेखाकार के पास भेज दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पीएमसीएच को विकसित किया जा रहा है. पहले चरण का काम पहले ही शुरू हो चुका है और नए भवन में इमरजेंसी सेवाओं के चालू होने का इंतजार है.

4315 नए पदों पर होगी बहाली

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पीएमसीएच का पुनर्विकास एम्स नई दिल्ली के मानकों के अनुसार किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत 4315 नए पद बनाए गए हैं. वर्तमान में यहां लगभग 1500 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ काम करतें हैं.

इन पदों की बढ़ेगी संख्या

अधीक्षक की संख्या वैसी ही रहेगी, जबकि उपाधीक्षक की संख्या बढ़कर दो से तीन हो जाएगी. आईसीयू और एचडीयू के लिए 71 विशेषज्ञ नियुक्त होंगे. प्रशासनिक चिकित्सा अधिकारी 4, वार्ड सिस्टर 152, मेडिकल ऑफिसर 167, पीआरओ, डाइटिशियन और कार्डियो टेक्नीशियन 22, फार्मासिस्ट 43, एक्स-रे तकनीशियन 43, ओटी सहायक 81, और ए ग्रेड नर्स 1258 से बढ़ाकर 3000 पद किए गए हैं.

मरीजों को मिलेगी बेहतर सेवा

एमआरआई, सीटी स्कैन, डीएसए, अल्ट्रासाउंड और डीआर सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण विभागों के लिए 200 नए टेक्निकल पद रखे गयें है. इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने अन्य सहायक पदों को भी बढ़ाया है. डाटा एंट्री ऑपरेटर के 200 पद बनाए गए हैं, जबकि एलडीसी के 128 और ड्रेसर के 28 पदों को बढ़ाकर 56 कर दिया गया है. इन नए पदों के बढ़ने से अस्पताल में कामों को कम करने और मरीजों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

बढ़ेगी बेड की संख्या

पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में बेड की संख्या बढ़ाकर 5462 की जाएगी. वर्तमान में अस्पताल में 1750 बेड उपलब्ध हैं. नए भवन और पुनर्विकास परियोजना के पूरा होने के बाद मरीजों को अधिक बेड और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे मरीजों को भर्ती करने में आसानी होगी और हॉस्पिटल की सेवाएं और बेहतर बनेंगी.

Also Read: Bihar News: पटना से इन जिलों के लिए चलेंगी पिंक बसें, जानिए कब से शुरू होगी सेवा