मीठापुर सीएससी का होगा विस्तार, बनेगा जिम व रेस्टोरेंट

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मीठापुर में 30 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अत्याधुनिक कॉमन सर्विस सेंटर को अब और विस्तारित किया जायेगा.

By DURGESH KUMAR | November 13, 2025 12:18 AM

पटना:

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मीठापुर में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अत्याधुनिक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को अब और विस्तारित किया जायेगा. छात्रों की सुविधा को देखते हुए पहले से तय जी 2 संरचना में अब एक और मंजिल जोड़ने का फैसला किया गया है. इस नई मंजिल पर महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग दो जिम और एक रेस्टोरेंट बनाने की योजना है. इस विस्तार के साथ, यह भवन अब जी-3 संरचना में तैयार होगा. भवन का निर्माण तेज गति से जारी है. स्मार्टसिटी से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी मंजिल का भी काम चल रहा है. अगले चार से पांच माह में इसे पूरा करने और नये सत्र से पहले शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

महिला-पुरुष के लिए अलग जिम व रेस्टोरेंट की सुविधा :

मीठापुर सीएससी भवन की तीसरी मंजिल पर महिला व पुरुष के लिए दो अलग-अलग जिम तैयार किये जाएंगे. यह स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देंगे. इसी फ्लोर पर एक रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा, जिससे छात्रों व आगंतुकों को बेहतर खान-पान की सुविधा मिलेगी. इस विस्तार के लिए अधिकारियों ने करीब तीन माह पहले भवन का स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी टेस्ट भी करा लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है