Exprssway In Bihar: रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन एक्सप्रेसवे के लिए अब होगा जमीन अधिग्रहण, यहां बनेगा गंगा नदी पर पुल
Exprssway In Bihar: रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए अब जमीन अधिग्रहण का काम किया जाएगा. एलाइनमेंट एप्रूवल कमेटी की ओर से इसे हरी झंडी दिखा दी गई. यह एक्सप्रेसवे बिहार के 10 जिलों से होकर गुजरेगा.
Exprssway In Bihar: बिहार के लोगों के लिए जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होने वाला है. रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए अब जमीन अधिग्रहण का काम किया जाएगा. जमीन अधिग्रहण के लिए एलाइनमेंट एप्रूवल कमेटी की तरफ से हरी झंडी दिखा दी गई है. इसके निर्माण से बिहार के 10 जिलों के लोगों को फायदा होगा.
दिल्ली में हुई बैठक
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद संबंधित जिलों को जमीन अधिग्रहण के लिए प्राधिकार बनाने का आदेश दिया गया है. बिहार के 10 जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 585.350 किलोमीटर होगी. इस खास परियोजना के लिए 60 मीटर चौड़ाई में 4866 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा.
इन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे
बिहार में रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के अलाव बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर और बांका जिलों से होकर गुजरेगा. ऐसे में इन जिलों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. खास बात यह है कि, एक्सप्रेसवे के लिए बेगूसराय के वीरपुर गांव में गंगा नदी पर करीब 4.5 किलोमीटर का लंबा पुल भी प्रस्तावित है. नदी के दोनों ओर मटिहानी और समनो गांव तक दो लेन की कनेक्टिविटी भी प्रस्तावित है.
राजस्व विभाग ने जारी किया लेटर
जिन भी 10 जिलों से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा, उन्हें राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निदेशक की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है. इसके जरिये एक्सप्रेसवे के लिए सक्षम प्राधिकार को नामित करने का निर्देश दिया गया है. ताकि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा सके. इससे 10 जिलों के लोगों को फायदा होगा.
बिहार के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
वहीं, इस एक्सप्रेसवे के बनने से माल परिवहन तेज होगा और उत्तर बिहार के व्यापारिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा. साथ ही निर्यात-आयात की प्रक्रिया आसान होगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. यह परियोजना न केवल बिहार, बल्कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई जिलों को भी आपस में जोड़ेगी. इसके अलावा यह एक्सप्रेसवे भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल से शुरू होगा और एनएच-19 पानागढ़ और वर्द्धमान के बीच समाप्त होगा.
Also Read: Bihar Weather: राखी तक बारिश से राहत की उम्मीद नहीं, बिहार के इन 15 जिलों में बारिश का हाई अलर्ट
