Exclusive: बिहार में डीमैट अकाउंट खोलने वाली महिला निवेशकों की संख्या में 730 फीसदी की बढ़ोतरी

Exclusive: बिहार में डीमैट अकाउंट खोलने वाली महिला निवेशकों की संख्या में 730 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इनमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और,आरा, दरभंगा की महिला निवेशक अधिक है.

By Radheshyam Kushwaha | April 10, 2025 4:30 AM

सुबोध कुमार नंदन/ Exclusive: बिहार की महिलाओं में बचत और निवेशक की आदत तेजी के साथ बढ़ रही है. अब ये शेयर मार्केट ओर म्युचुअल फंड में निवेश कर रही है. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 31 मार्च 2021 से 30 नवंबर 2024 के बीच में बिहार में महिला डीमैट खाताधारकों की संख्या 730 फीसदी बढ़ी है. वहीं पुरुषों की संख्या में 645 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. इनमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और,आरा, दरभंगा की महिला निवेशक अधिक है. डीमैट खाता खुलवाने में 25 से 35 साल की कामकाजी महिलाओं की संख्या अधिक है.

निवेश के लिए शेयर मार्केट बेहतर विकल्प

नुवामा वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के बिहार प्रमुख राजीव लोचन पंकज ने बताया कि पुराने समय से वित्तीय जागरुकता की कमी कारण बिहार के ज्यादातर निवेशक निवेश के परंपरागत विकल्पों, जैसे बैंक सावधि जमा और जीवन बीमा में निवेश करने पर ही अटके हुए थे. पर हाल के वर्षों में संचार क्रांति होने के फलस्वरूप जब लोगों को ये समझ में आने लगा कि लंबी अवधि के निवेश के लिए शेयर मार्केट बेहतर विकल्प है तो निवेशकों का रुझान इस तरफ बढ़ने लगा. उन्होंने बताया ये रुझान केवल पटना तक ही सीमित न रहकर बिहार के छोटे शहरों और कस्बो तक में देखा जा रहा है और महिलाएं भी इस क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर आ रही है.

महिला की संख्या में बढ़ोतरी

कब से कब तकसंख्या में बढ़ोतरी फीसदी में इजाफा
31-03-21/ 31-03-22 177,642164.58
31-03-22/31-03-23132,85546.51
31-03-23/ 31-03-24240,30957.43
31-03-24-30-11-24236,77835.94
पुरुषों की संख्या में बढ़ोतरी कब से कब तकसंख्या में बढ़ोतरीफीसदी में इजाफा
31-03-21 31-03-221,204,755156.48
31-03-22 31-03-23910,28346.09
31-03-23 31-03-241,556,90453.97
31-03-24→30-11-241,294,85329.15
वर्षपुरुषों की संख्यामहिलाओं की संख्या
31-03-21769,743107,946
31-03-221,974,498285,588
31-03-232,884,781418,443
31-03-244,441,685658,752
30-11-245,736,538895,530

Also Read: Bihar Train: मुजफ्फरपुर में वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के लिए वाशिंग पिट-1 होगा अपग्रेड, 60 लाख का टेंडर जारी