PATLIPUTRA UNIVERSITY की पीजी की परीक्षा आज होगी शुरू, एक घंटा पहले खुलेंगे प्रश्नपत्र

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की पीजी सत्र 2022-24 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से आयोजित होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:42 PM

– पीजी तृतीय सेमेस्टर 2022-24 में शामिल होंगे 10 हजार से अधिक विद्यार्थी

– बीपीएससी परीक्षा को लेकर 13 को होने वाली परीक्षा स्थगित, स्थगित परीक्षा 18 को

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की पीजी सत्र 2022-24 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से आयोजित होगी. परीक्षा के पूर्व सोमवार को कुलपति प्रो आरके सिंह ने परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार से आवश्यक जानकारी ली. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए पटना में 10 केंद्र बनाये गये हैं. इसके अतिरिक्त नालंदा में दो, बाढ़ व बख्तियारपुर में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा 10 से 17 दिसंबर तक दो पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. सभी को निर्देशित किया गया कि प्रश्न पत्र परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले स्ट्रांग रूम से निकलेगा. इसके बाद वीडियोग्राफी के साथ प्रश्न पत्र खुलेगा. इसके बाद वीक्षकों को आवश्यक जानकारी देनी है. उन्हें निर्देशित किया गया है परीक्षा कक्ष में सभी वीक्षक निगरानी में परीक्षार्थियों के रौल नंबर, कोड व आवश्यक जानकारी को भरवायेंगे. इसके बाद वीक्षक अपना हस्ताक्षर करेंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की आयोजित होने वाली परीक्षा को देखते हुए दोनों पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. यह परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है