यूजीसी नेट: एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दिया गया है

By DURGESH KUMAR | December 21, 2025 7:32 PM

संवाददाता, पटना: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दिया गया है. आवेदनकर्ता सिटी स्लिप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सिटी स्लिप द्वारा अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं. एनटीए ने कहा कि इसका उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है. हॉल टिकट एग्जाम तिथि से चार दिन पूर्व जारी किये जायेंगे जिसे अभ्यर्थियों को ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. यूजीसी नेट का आयोजन 31 दिसंबर, दो, तीन, पांच, छह एवं सात जनवरी 2026 तक होगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा तीन से शाम छह बजे तक होगी. 30 मिनट पहले पहुंचना होगा केंद्र के अंदर: यूजीसी नेट 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी आदि) के साथ जाना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 30 मिनट पहले केंद्र के अंदर प्रवेश करना होगा. परीक्षा हॉल में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उम्मीदवार केवल पारदर्शी पानी की बोतल, पेन और जरूरी दस्तावेज ही साथ ले जा सकते हैं. किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या नकल की कोशिश करने पर उम्मीदवार को परीक्षा से बाहर किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है