पटना में नदी किनारे मिली एक्स हसबैंड और पत्नी की डेड बॉडी, 2 दिन पहले हुई थी महिला की किडनैपिंग

Bihar Crime: पटना के बख्तियारपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक्स हसबैंड और पत्नी का शव धोबा नदी के किनारे मिला है. मामला अवैध संबंध और शादी से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

By JayshreeAnand | September 13, 2025 11:40 AM

Bihar Crime: पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक्स हसबैंड और पत्नी की लाशें धोबा नदी के किनारे बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई है. 25 वर्षीय महिला वीणा देवी  की पहली शादी करीब 5 साल पहले सिरसी गांव के 35 वर्षीय सनोज कुमार से हुई थी. सनोज पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे. शादी के बाद रिश्तों में दरार आने पर वीणा मायके लौट आई थी.

एक्स हसबैंड के संपर्क में थी वीणा

करीब एक महीने पहले वीणा ने लक्ष्मणपुर गांव के लौरिक कुमार से दूसरी शादी कर ली. यह शादी पहले ससुराल से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर हुई थी. शादी के बाद भी वीणा अपने पहले पति से संपर्क में थी, जिससे उसके दूसरे पति को परेशानी हो रही थी.

मछुआरे के जाल में फंसा मिला शव

11 सितंबर को लौरिक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी का अपहरण उसके पहले पति सनोज ने कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन अगले ही दिन दोनों के शव नदी किनारे मिले. एक शव मछुआरे के जाल में फंसा मिला, जबकि दूसरा किनारे पड़ा मिला. शवों की हालत देखकर माना जा रहा है कि हत्या एक-दो दिन पहले की गई होगी.

दूसरे पति पर है हत्या का शक

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. परिवार वालों ने भी आरोप लगाया कि दूसरे पति ने हत्या करवाई है. मृतका के भाई मनोज सिंह ने स्पष्ट कहा कि लौरिक कुमार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि घटना से एक दिन पहले गांव के सैकड़ों लोग उनके घर आकर पत्नी को लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे. पुलिस की मदद से वे छुड़ाकर थाने ले जाए गए. वहीं पहले पति के रिश्तेदारों का कहना है कि अपहरण का मामला झूठा है और आरोपों की साजिश की जा रही है. उनका दावा है कि दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं था और हत्या का मामला दूसरे पति की तरफ इशारा करता है.

हर पहलू से जांच कर रही है पुलिस

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है. फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर सुराग इकट्ठा कर रही है. एसपी ग्रामीण विक्रम सिहाग ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस की जांच में ये थ्योरी आई सामने

सुसाइड थ्योरी के अनुसार दोनों पति‑पत्नी रह चुके थे, लेकिन महिला ने दूसरी शादी कर ली थी. इसके बावजूद वह पहले पति से मिलती रही, जिससे झगड़े बढ़े और दोनों ने आत्महत्या कर ली. दूसरी  हत्यारोपी थ्योरी के अनुसार शादी के बाद भी महिला का पहले पति से संपर्क बनाए रखना दूसरे पति को बर्दाश्त नहीं हुआ. गुस्से में आकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी और शव को नदी किनारे फेंक दिया.

Also Read: बिहार की महिलाओं ने इन रोजगारों में दिखाई सबसे ज्यादा दिलचस्पी, हफ्ते भर में आए करोड़ों आवेदन