सबको अपनी जवाबदेही निभानी चाहिए : श्रवण

17वीं विधानसभा के समापन के बाद सत्तापक्ष के मुख्य सचेतक और मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष के व्यवहार पर कड़ा प्रहार किया.

By RAKESH RANJAN | July 26, 2025 1:48 AM

पटना. 17वीं विधानसभा के समापन के बाद सत्तापक्ष के मुख्य सचेतक और मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष के व्यवहार पर कड़ा प्रहार किया.शुक्रवार को विधानसभा परिसर स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष का आचरण न केवल संसदीय परंपराओं के खिलाफ रहा, बल्कि इससे लोकतंत्र भी शर्मसार हुआ है.उन्होंने कहा कि सदन में पक्ष और विपक्ष की अपनी-अपनी जवाबदेही होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है