एक सितंबर से हर पंचायत में एक-एक पंप ऑपरेटर करेंगे पानी की जांच

राज्यभर में एक सितंबर से हर घर नल का जल से जुड़े लाभुकों के घरों में पंप ऑपरेटर जाकर पानी की जांच करेंगे .

By RAKESH RANJAN | August 10, 2025 1:11 AM

पीएचइडी का निर्देश-जांच के बाद केंद्र सरकार के पोर्टल पर करेंगे रिपोर्ट संवाददाता, पटना राज्यभर में एक सितंबर से हर घर नल का जल से जुड़े लाभुकों के घरों में पंप ऑपरेटर जाकर पानी की जांच करेंगे . वहीं, वैसे चापाकल, तालाब व कुआं सहित अन्य जलापूर्ति योजनाओं और जलस्रोत की जांच भी करेंगे, जो किसी ना किसी माध्यम व्यक्ति या पशु-पक्षियों के पीने में उपयोग आता हो. पानी के सभी स्रोत की जांच के लिए पीएचइडी की ओर से 22 मई को कीट की खरीद कर ली गयी है. पीएचइडी ने हर पंचायत में एक-एक पंप ऑपरेटर को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है. जांच में जुटे सभी पंप ऑपरेटर पानी जांच करने के बाद उसकी रिपोर्ट को केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपलोड करेंगे. पीएचइडी ने हर पंचायत में एक- एक पंप ऑपरेटर को जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही गांव को सेक्टर में बांटा जायेगा, ताकि एक भी गांव और एक भी परिवार जांच से नहीं छूटे. जांच के दौरान अधिकारी घरों में जाकर काम की निगरानी करेंगे और लोगों से फीडबैक लेंगे कि उनके घर पर पानी की जांच कब-कब हुई है. इस दौरान पंप ऑपरेटर को नहीं रहना है. उनके माध्यम से रिपोर्ट विभाग और केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जायेगी. उसी आधार पर सभी परिवारों की समीक्षा होगी. लाभुकों को भी मिलेगी रिपोर्ट: विभाग ने जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है. पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड होने के दौरान लाभुकों को भी रिपोर्ट उनके मोबाइल पर भेजा जायेगा. जिनके पास मोबाइल नहीं होगा. उनकी रिपोर्ट को उनके घरों तक पहुंचा दिया जायेगा, ताकि पानी में कितनी खराबी है. इसकी पहचान हो सके और उसके बाद उसी रिपोर्ट पर आगे काम भी किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है