अगले माह शुरू होगा 70वीं मेन का मूल्यांकन

अगले माह एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का मूल्यांकन शुरू होगा.

By ANUPAM KUMAR | May 29, 2025 7:06 PM

संवाददाता, पटना अगले माह एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का मूल्यांकन शुरू होगा. अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने के कारण मूल्यांकन में लगभग छह माह का समय लगने की संभावना है. ऐसे में नवंबर या दिसंबर में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आयेगा. इसका साक्षात्कार अगले वर्ष जनवरी- फरवरी में होगा और मार्च तक अंतिम रिजल्ट निकलने की संभावना है. सूत्राें की मानें, तो मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार करने में अधिक समय लगने की बड़ी वजह अभ्यर्थियों की अधिक संख्या है. इस बार मुख्य परीक्षा में 22 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. ऐसे में कॉपियों के मूल्यांकन में पांच-छह महीने का समय लग जायेगा क्योंकि बीते वर्षों में ली गयी परीक्षा में जब चार-पांच हजार अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे, तब भी कॉपियों के मूल्यांकन में डेढ़ से दो महीने का समय लग गया था. ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या लगभग पांच गुनी होने के कारण मूल्यांकन में अधिक समय लगना लाजिमी है. परीक्षकों की सीमित संख्या में उपलब्धता के कारण उनकी संख्या में अधिक वृद्धि कर सभी कॉपियों का जल्द मूल्यांकन करना संभव नहीं है. अभ्यर्थियों की अधिक संख्या के कारण साक्षात्कार में भी अधिक समय लगेगा. ऐसे में इस वर्ष रिजल्ट निकलने की संभावना नजर नहीं आ रही है और अगले वर्ष फरवरी अंत या मार्च में ही यह निकलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है