किन्नरों ने बोला हमला, गोलीबारी में एक युवक घायल

patna news:फतुहा . नदी थाना क्षेत्र के समसपुर गढ़ोंचक मुहल्ले में बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब दो टेंपो पर सवार आठ-दस की संख्या में किन्नरों का दल किराये के मकान में रहने वाले प्रमोद कुमार के घर में अपनी चोरी हुई बाइक के बरामदगी के लिए हमला बोल दिया और उसके पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 24, 2025 1:04 AM

फतुहा . नदी थाना क्षेत्र के समसपुर गढ़ोंचक मुहल्ले में बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब दो टेंपो पर सवार आठ-दस की संख्या में किन्नरों का दल किराये के मकान में रहने वाले प्रमोद कुमार के घर में अपनी चोरी हुई बाइक के बरामदगी के लिए हमला बोल दिया और उसके पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते गोलीबारी भी शुरू हो गयी, जिसमें एक गोली किन्नरों के साथ आये पटना सिटी बेगमपुर निवासी सोनू कुमार (26वर्ष) को जांघ में लग गयी. सूचना मिलते ही नदी थाना की पुलिस पहुंची और घायल सोनू को फतुहा पीएचसी ले गये जहां से उसे पटना भेज दिया गया. फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि फतुहा के नदी थाना के समसपुर निवासी जो किराये के मकान में रहता है वह मूल रूप से बख्तियारपुर के रवाइच गांव का निवासी है. पटना सिटी के किन्नरों को पता चला कि उनकी चोरी की गाड़ी प्रमोद के घर में है. इसी को ले बुधवार की सुबह किन्नरों का दल प्रमोद के घर पहुंच मारपीट शुरू कर दी. इस दरम्यान गोली भी चल गयी, जिसमें एक गोली सोनू कुमार को लग गयी. उसके बाद एक दो को छोड़ सभी किन्नर साथी सोनू को छोड़कर भाग गये. मौके पर पहुंचे नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार और एसआइ अजय कुमार ने जवानों के सहयोग से घायल सोनू को फतुहा अस्पताल भर्ती कराया थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल सोनू का फर्द बयान आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि उसको गोली कैसे लगी है. फिलहाल पुलिस प्रमोद कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है