जदयू विधायक डॉ संजीव सहित तीन को इओयू ने भेजा नोटिस

फरवरी 2024 में नीतीश सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधायकों को प्रलोभन देने और सरकार को अस्थिर करने की कथित कोशिशों की जांच अब तेज हो गयी है.

By RAKESH RANJAN | July 31, 2025 1:23 AM

संवाददाता, पटना फरवरी 2024 में नीतीश सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधायकों को प्रलोभन देने और सरकार को अस्थिर करने की कथित कोशिशों की जांच अब तेज हो गयी है.इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार,नरकटियागंज के फजले हक अंसारी और मनेर के मोनू कुमार को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है.इन तीनों को अगस्त के पहले सप्ताह में इओयू कार्यालय में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है.इओयू सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान जुटाये गये तथ्यों के आधार पर इन तीनों से पूछताछ जरूरी मानी गयी है. मामले में कई तकनीकी साक्ष्य और लोकेशन डिटेल्स भी सामने आये हैं जिनकी पुष्टि के लिए बयान दर्ज किया जायेगा. हरलाखी विधायक के बयान पर दर्ज हुआ था मामला : उल्लेखनीय है यह मामला जदयू के हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर के बयान के आधार पर दर्ज किया गया था.उन्होंने पटना के कोतवाली थाने में फरवरी 2024 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें विधायकों को पैसे और पद का प्रलोभन देकर सरकार गिराने की साजिश की बात कही गयी थी. बीमा भारती से चार घंटे तक हुई गहन पूछताछ इससे पहले बुधवार को पूर्व मंत्री बीमा भारती से भी इओयू कार्यालय में पूछताछ हुई, जो करीब चार घंटे तक चली.सूत्रों के अनुसार, उनसे उस दिन की लोकेशन, कॉल डिटेल्स और संपर्क में आए व्यक्तियों को लेकर कई सवाल पूछे गये.बीमा भारती ने पूछताछ के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मैं निर्दोष हूं, मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. हर सवाल का जवाब दिया है, कुछ सवालों की जानकारी नहीं थी, इसलिए जवाब नहीं दे सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है