पटना वीमेंस कॉलेज में एडमिशन के लिए 26 और 27 मई को होगा एंट्रेंस टेस्ट

पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से नये सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत फरवरी से हो गयी है. इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकती हैं.

By JUHI SMITA | March 17, 2025 6:54 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से नये सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत फरवरी से हो गयी है. इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकती हैं. इस बार बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किये जायेंगे. किस दिन किस स्ट्रीम की परीक्षा होगी, इसके लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में एक घंटे का एंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा. बीसीए की परीक्षा 26 मई को सुबह 10-11 बजे तक होगी. इसके बाद इसी दिन बीबीए की परीक्षा दोपहर 12-1 बजे तक होगी. बीएससी की परीक्षा 27 मई को सुबह 10-11 बजे और बीए की परीक्षा 12:30-1:30 बजे तक होगी. जिन्होंने अंग्रेजी ऑनर्स के लिए आवेदन किया है उनका प्रोफिसिएंसी टेस्ट 28 मई को सुबह 9:30 बजे से आयोजित किया जायेगा. विस्तृत जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है