मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स के लिए नामांकन शुरू, अंतिम तिथि 15 जुलाई

मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के सभी आठ पीजी विभागों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By ANURAG PRADHAN | June 10, 2025 7:29 PM

संवाददाता, पटना मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के सभी आठ पीजी विभागों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ये विभाग हैं पत्रकारिता व जनसंचार, एमबीए, अरबी, फारसी, उर्दू, इस्लामिक स्टडी, एजुकेशन तथा अंग्रेजी. विश्वविद्यालय के एमबीए कार्यक्रम को एआइसीटीइ नयी दिल्ली से औपचारिक मान्यता भी प्राप्त है. कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 45 प्रतिशत अंक दाखिले के लिए अनिवार्य होंगे. स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा दे रहे छात्र भी पीजी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और mmhapu.ac.in पर यह फॉर्म उपलब्ध होगा. नामांकन लेने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है