मीठापुर मंडी से अनिसाबाद गोलंबर तक हटा अतिक्रमण
दारोगा राय पथ में सड़क पर जमा बालू जब्त किया गया पटना. पटना शहर में चौथे दिन अलग-अलग इलाके में अतिक्रमण हटाया गया.
दारोगा राय पथ में सड़क पर जमा बालू जब्त किया गया पटना. पटना शहर में चौथे दिन अलग-अलग इलाके में अतिक्रमण हटाया गया. नूतन राजधानी अंचल में मीठापुर सब्जी मंडी के दोनों तरफ सड़क पर अतिक्रमण कर कारोबार करनेवाले को हटाया गया. सड़क पर पत्तल,प्लेट सहित अन्य सामग्री के अलावा आलू, प्याज की बिक्री करनेवाले को हटाया गया. कारोबारियों से जुर्माना भी वसूल किया गया. अभियान टीम के द्वारा मीठापुर से होते हुए अनिसाबाद गोलंबर से खोजा इमली तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. दारोगा प्रसाद राय पथ में सड़क पर निर्माण कार्य के लिए जमा बालू को जब्त किया गया. इसके अलावा पांच ठेला जब्त करने के साथ 61 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. पाटलिपुत्र इलाके में 17 हजार जुर्माना वसूल : पाटलिपुत्र गोलंबर से पाटलिपुत्र थाना, गोसाई टोला, नेहरू नगर तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया.अभियान के दौरान सड़क किनारे से फल दुकान, सब्जी दुकान वगैरह हटाने के साथ चार लकड़ी का ठेला जब्त किया गया. सडुकों पर अतिक्रमण करनेवाले से 17 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इस इलाके में दिन में अतिक्रमण हटा, लेकिन शाम में फिर से अतिक्रमण हो गया. बाकरगंज से मुसल्लहपुर हाट तक कार्रवाई हुई : बांकीपुर अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के तहत बाकरगंज से मुसल्लहपुर हाट तक कार्रवाई हुई. इसके बाद अशोक राजपथ से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया.अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान दो ठेला जब्त करने के साथ दो हजार जुर्माना वसूल हुआ.कंकड़बाग अंचल में ओल्ड बाइपास से कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड रोड के दोनों साइड से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया.अभियान में छह अवैध पोस्टर हटाया गया.साथ ही 2400 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
