अशोक राजपथ सहित कई इलाकों में हटा अतक्रिमण, 78.9 हजार रुपये वसूला जुर्माना
डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर शुक्रवार को पांचवें दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और 78.9 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
संवाददाता, पटना डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर शुक्रवार को पांचवें दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और 78.9 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. नूतन राजधानी अंचल में गांधी मैदान की चारों तरफ अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दो प्लाइ एल्मुनियम, एक फ्रिज जब्त किया गया और 10,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं, पाटलिपुत्र अंचल में राजीव नगर पुल के नीचे से राजीव नगर थाना होते हुए अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान तीन झोंपड़ियों को तोड़ा गया व एक बड़ा कार्ट, 50 फल ट्रे जब्त किया गया व 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. अजीमाबाद अंचल में जनता होटल से अशोक राजपथ होते हुए गायघाट, भद्र घाट एवं महावीर घाट तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान तीन पोस्टर व एक काउंटर जब्त किया गया और 55 सौ रुपये जुर्माना वसूृला गया. बांकीपुर अंचल में बाकरगंज, अशोक राजपथ व बारी पथ से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान एक स्टॉल जब्त किया गया. कंकड़बाग अंचल में करबिगहिया से धनुकी मोड़ रोड़ से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान छह ठेले जब्त किये गये और एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
