कदमकुआं और सब्जीबाग में हटाया गया अतिक्रमण
बांकीपुर अंचल में सुबह नौ बजे से दोपहर 2:30 बजे तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया.
पटना:
शहर में सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को बांकीपुर अंचल में सुबह नौ बजे से दोपहर 2:30 बजे तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. कदमकुआं व सब्जीबाग में सड़कों पर कब्जा कर कारोबार करनेवाले लोगों को हटाया गया. इस दौरान ठेला लगा कर सामानों की बिक्री करनेवाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया. अभियान टीम द्वारा एक ठेला जब्त करने के साथ 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. नूतन राजधानी अंचल में गांधी मैदान की चारों तरफ से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. गांधी मैदान में सरस मेले को लेकर बाहर में भी सड़कों पर ठेला लगा कर सामानों की बिक्री करनेवालों पर कार्रवाई हुई. इस दौरान 18 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूला गया. पाटलिपुत्र अंचल में पाटलिपुत्र पेट्रोल पंप से पूर्वी बोरिंग केनाल रोड होते हुए बोरिंग रोड चौराहा और बिहार म्यूजियम तक सड़क की दोनों तरफ से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सड़क किनारे से फल दुकान, सब्जी दुकान आदि को हटाया गया और 23,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, कंकड़बाग अंचल में राजेंद्र नगर टर्मिनल से धनुकी मोड़ रोड के दोनों साइड से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
