बुलडोजर भी बेअसर, सुबह में हटाया अतिक्रमण, शाम में फिर सजीं दुकानें
पटना शहर में सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान एक दिसंबर से लगातार जारी है. दिन में सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
ठेले पर सामान रख कर बेचनेवालों ने सड़क पर कर लिया कब्जा संवाददाता, पटना पटना शहर में सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान एक दिसंबर से लगातार जारी है. दिन में सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण हटायी गयी जगहों पर दोबारा अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए शाम में फॉलाेअप टीम को निगरानी करनी है. लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम का आदेश भी बेअसर दिख रहा है. दिन में जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया, उन जगहों पर शाम में दोबारा दुकानें सज रही हैं. गनीमत है कि थाने की जिप्सी रहने पर भी सड़कों पर ठेला, खोइंचा, स्टॉल लगा कर फूड स्टॉल से लेकर सब्जी बेचने सहित अन्य कारोबार करने से परहेज नहीं करते हैं. नतीजा शाम में ट्रैफिक की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. पाटलिपुत्र अंचल में गुरुवार को दोपहर में पाटलिपुत्र गोलंबर से लेकर गोसांईं टोला होते हुए वन विभाग तक सड़क की दोनों ओर से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. सड़क पर ठेला लगा कर कारोबार करनेवालों को हटाने के साथ उन्हें चेतावनी दी गयी. दोपहर में सड़कें खाली दिखीं. आने-जानेवालों को राहत मिली. अतिक्रमण उन्मूलन अभियान टीम के जाते ही शाम से पाटलिपुत्र गोलंबर से वन विभाग तक सड़क पर दुकानें सज गयीं. ठेले पर सामान रख कर बेचनेवालों ने सड़क पर कब्जा बनाये रखा. पाटलिपुत्र थाने के आसपास भी सड़क पर अतिक्रमण दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
