profilePicture

नगर परिषद संपतचक में बैठक में स्वच्छता और विकास पर जोर

patna news: फुलवारीशरीफ. बुधवार को नगर परिषद संपतचक में मुख्य पार्षद अमित कुमार की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. इसमें सौंदर्यीकरण, जलजमाव मुक्ति, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण पर अहम फैसले लिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:57 PM
नगर परिषद संपतचक में बैठक में स्वच्छता और विकास पर जोर

फुलवारीशरीफ. बुधवार को नगर परिषद संपतचक में मुख्य पार्षद अमित कुमार की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. इसमें सौंदर्यीकरण, जलजमाव मुक्ति, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण पर अहम फैसले लिये गये. जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और शहरी सुविधाओं को उन्नत करने की दिशा में भी ठोस निर्णय लिये गये. साथ ही स्थानीय व्यापारियों और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीति लागू करने की भी योजना बनायी गयी. इओ जया ने संपतचक के तीव्र गति से विकास का भरोसा दिया. नगरवासियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की गयी. इसमें स्कूलों और सामाजिक संगठनों को जोड़कर जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा. नप अध्यक्ष ने बताया कि नप द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा, जिससे लोग अपनी शिकायतें और सुझाव सीधे नगर प्रशासन तक पहुंचा सकें. अत्याधुनिक सफाई उपकरणों की खरीद को स्वीकृति के साथ वार्ड में सफाई प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया. नप उपाध्यक्ष कुमारी निशा ने बताया कि सम्पतचक में ग्रीन पटना मिशन के तहत पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा. नगर को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में भी चर्चा हुई. वहीं नप अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय बंटू, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर कुमार, पार्षद राकेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार सुमित व वार्ड पार्षद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article