मगध महिला कॉलेज में 28 अगस्त को होगा चुनाव, एक को शपथ ग्रहण समारोह

मगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की ओर से आयोजित चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.

By JUHI SMITA | August 21, 2025 6:58 PM

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की ओर से आयोजित चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने कॉलेज में होने वाले चुनाव को लेकर जानकारी दी, 22-23 अगस्त छात्राएं अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा करेंगी. 25 को छात्राओं को इंटरव्यू लिया जायेगा और इसी दिन चयनित छात्राओं की सूची जारी कर दी जायेगी. छात्राएं 26 को कैंपेनिंग करेंगी और 28 को चुनाव होगा. इसी दिन परिणाम की घोषणा होगी. वहीं एक सितंबर को छात्राएं शपथ ग्रहण करेंगी. उन्होंने आगे बताया कि उनके आये हुए कॉलेज में एक महीना हो गया है ऐसे में उन्होंने छात्राओं की मांग पर छात्रावास से जुड़ी असुविधाओं और समस्याओं का निराकरण किया है, जिनमें वाटर कूलर का मेंटेनेंस, रात में महिला गार्ड की व्यवस्था और साथ ही जल्द ट्रेंड नर्स की बहाली होगी. इसके अलावा काउंसेलिंग और प्लेसमेंट के तहत आयोजित कार्यक्रम के बारे में भी बताया. इस दौरान कॉलेज के बर्सर डॉ बिनय कुमार बिमल, स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ अर्चना जायसवाल, डॉ श्याम देव यादव, डॉ श्वेता शरण, डॉ सुचिता अर्पण और रवि प्रकाश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है