चुनाव में हार के कारण लालू परिवार में कलह : प्रेम रंजन

भाजपा का मानना है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार में कलह का कारण चुनाव में हुई हार है.

By RAKESH RANJAN | November 17, 2025 12:17 AM

पटना. भाजपा का मानना है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार में कलह का कारण चुनाव में हुई हार है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि लालू परिवार में चल रही खुली कलह किसी से छिपी नहीं है. जनता अब साफ-साफ देख रही है कि राजद की हार का असली कारण कोई बाहरी चुनौती नहीं, बल्कि खुद तेजस्वी की नाकाम नेतृत्व क्षमता है. उन्होंने कहा, कि पिछले कई चुनावों की तरह इस बार भी हार मिलने के बाद लालू परिवार एक- दूसरे पर दोषारोपण कर रहा है, पर सच्चाई यह है कि परिवार और पार्टी दोनों में टूट-फूट की जड़ तेजस्वी यादव की अधिनायकवादी कार्यशैली और गलत निर्णय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है