चुनाव आयोग का दावा सही नहीं : दीपंकर भट्टाचार्य

माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि चुनाव आयोग राज्य स्तरीय विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर यह धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है कि सब कुछ ठीक-ठाक है.

By RAKESH RANJAN | August 7, 2025 1:47 AM

संवाददाता, पटना माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि चुनाव आयोग राज्य स्तरीय विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर यह धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है कि सब कुछ ठीक-ठाक है. कहीं से कोई शिकायत नहीं आ रही है,लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग है. उन्होंने कहा आयोग स्वयं स्वीकार करता है कि उसे लगभग तीन हजार आपत्ति सीधे मतदाताओं से प्राप्त हुई हैं, लेकिन इन आपत्तियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिन मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं, उन्हें दोबारा फॉर्म- छह भरकर नाम जुड़वाने के लिए कहा जा रहा है. आयोग यह कैसे सुनिश्चित कर सकता है कि अब तक प्राप्त करीब 15,000 फॉर्म-6 केवल नये (पहली बार वोट डालने वाले) मतदाताओं द्वारा ही भरे गये हैं, न कि उन लोगों द्वारा जिनका नाम गलत तरीके से हटाया गया है. ऐसे कई मामले है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है